बिहार (Bihar) में इंडिया गठबंधन (India Alliance )की तरफ से बंद (Bihar Bandh) बुलाया गया। दरअसल बिहार (Bihar) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Bihar Election ) होने हैं, इसे देखते हुए चुनाव आयोग (Election Commission) राज्य में मतदाता सूची (voter list )का गहन पुनरीक्षण अभियान चला रहा है, विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं बिहार बंद के जरिए RJD सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने चुनाव आयोग (Election Commission) और केंद्र सरकार (Central Government ) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस देश में जब कभी बंद का आह्वान होता है तो संस्थाओं में बैठे लोगों के दिमाग खोलने की मंशा होती है। सरकार में बैठे लोगों की ये समझाने की कोशिश होती है कि लोकतंत्र संवाद से चलता है। एकतरफ निर्णयों से नहीं चलता है। बिहार में वोटर लिस्ट संशोधन पर मनोज झा ने कहा कि इसकी वजह से बिहार में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है, हाहाकार मचा हुआ है। मनोज झा ने कहा कि पदभार ग्रहण करते समय मुख्य चुनाव आयुक्त ने सभी राजनीतिक दलों से बातचीत के बाद कोई निर्णय लेने की बात कही थी। RJD सांसद ने सवाल किया कि क्या बिहार में चुनाव आयोग वोटर लिस्ट में जो संशोधन इस वक्त करा रहा है क्या इसके लिए राजनीतिक दलों से राय ली गई।
#biharbandh #Biharchakkajam #RahulGandh #Bharatbandh #tradeunion #Bharatbandh #tradeunion #biharbandhi #GeneralStrike2025 #9JulyStrike #EnsureRecruitments #PublicSectorJobs
~CO.360~HT.408~ED.106~GR.125~